logo mp

लोकायुक्त का शिकंजा! स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर को रिश्वत लेते पकड़ा.

0

Lokayukt caught Jabalpur health center supervisor accepting a bribe from an ASHA worker. Action taken under the Prevention of Corruption Act.

A Lokayukt team catching a health center supervisor red-handed while accepting a bribe from an ASHA worker in Jabalpur.

Lokayukt team traps a health supervisor accepting a ₹3,300 bribe in Jabalpur’s primary health center.

Lokayukt’s Trap! Health Center Supervisor Caught Taking Bribe.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

जबलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर को आशा कार्यकर्ता से ₹3,300 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त टीम अब अन्य आशा कार्यकर्ताओं से प्रतिमाह ₹3,300 वसूली की शिकायतों की भी जांच कर रही है।

गुरुवार शाम 5 बजे, जबलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजा चौक में पदस्थ सुपरवाइजर रवि बोहत को लोकायुक्त टीम ने आशा कार्यकर्ता से रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। दरअसल, आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि सुपरवाइजर रवि, उनसे और अन्य आशा कार्यकर्ताओं से हर माह ₹3,300 उनकी सैलरी से वसूलता था।

शिकायत की पुष्टि के बाद डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने ट्रैप प्लान किया और सुपरवाइजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.