cropped-mp-samwad-1.png

स्वास्थ्य में समाज की साझेदारी! औल्याकन्हार क्लब की BMO से सार्थक मुलाकात.

0
Health Awareness Club mpsamwad.com

Community Partnership in Healthcare! Oulyakanhar Club’s Meaningful Meeting with the BMO.

Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

Oulyakanhar Physical Club met BMO Dr. Ritu Dhurve at CHC Lalbarra to discuss enhancing healthcare services through community awareness and support. The BMO appreciated their efforts and assured full departmental cooperation to strengthen health services in the public interest.

बालाघाट, लालबर्रा। औल्याकन्हार फिजिकल क्लब के चेयरमैन श्री ओ.पी. बिसेन ने अपने सहयोगियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा पहुंचकर नवागत ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. रितु धुर्वे एवं दंत चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र गोहिया से सौजन्य मुलाकात की।

इस भेंट के दौरान श्री बिसेन ने क्लब द्वारा संचालित सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह क्लब स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता, योग, स्वच्छता अभियान और रक्तदान जैसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जनसहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है, जिसमें विभागीय सहयोग की अहम भूमिका होगी।

इस पर डॉ. रितु धुर्वे ने क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि “जो संस्थाएं समाजहित में कार्य कर रही हैं, उन्हें विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।”

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र ढाडें और समाजसेवी श्री दीपक तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने क्लब के योगदान की सराहना करते हुए प्रशासन से निरंतर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

औल्याकन्हार फिजिकल क्लब की यह पहल जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.