cropped-mp-samwad-1.png

स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारी सुस्ती का कहर, मरीजों को हो रही दिक्कत.

0

Patient care suffers due to negligence by health center staff in Katni, prompting calls for immediate action.

Government employees in Reethi exploiting power, ignoring transfer rules for 20 years.

Reethi officials facing allegations of corruption and administrative monopoly for two decades.

Lethargy of Staff in Health Centers Causes Trouble for Patients.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad

स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की सुस्ती से मरीजों को इलाज में देरी, लैब सेवाओं में बाधा। अधिकारी करेंगे कड़ी कार्रवाई।

PATIENTS SUFFER DUE TO LETHARGIC STAFF IN COMMUNITY HEALTH CENTERS; DELAYS IN TREATMENT AND LAB SERVICES CAUSE DISTRESS. AUTHORITIES PROMISE STRICT ACTION.

MP संवाद, कटनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नागरिकों को समय पर इलाज और सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। क्षेत्र के मरीज सुबह 9:00 बजे से ही अस्पताल पहुंच जाते हैं, जबकि डॉक्टर मात्र 9:30 बजे से मरीजों का इलाज, दवाइयां वितरण और जांच लिखना शुरू करते हैं। वहीं, लैब तकनीशियन अपनी मनमानी से कार्य करते हुए अक्सर घर पर आराम करते रहते हैं और अपनी सुविधा अनुसार लैब आते हैं।

रीठी क्षेत्र के एक मरीज ने बताया, “कल हमने जांच करवाई थी और आज उसकी रिपोर्ट लेने आए हैं, लेकिन यहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब ब्लड सैंपल लेने और रिपोर्ट देने का समय पहले से निर्धारित है, तो फिर रिपोर्ट अगले दिन क्यों दी जा रही है?”

इस मामले पर सीएमएचओ डॉ. आर.के. अठैया ने कहा, “जो कर्मचारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचते, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम मामले की जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.