cropped-mp-samwad-1.png

सेक्स रैकेट चलाने में पुलिसकर्मी शामिल, हरदा में मचा हड़कंप.

0

Sex racket busted in Harda involving police officials. Locals tipped off authorities, leading to major arrests and suspensions.

Harda police officers arrested for operating sex racket from rented house. Locals helped expose the crime.

Harda में दो पुलिसकर्मी सेक्स रैकेट चलाते पकड़े गए, कॉलोनीवासियों की सतर्कता से हुआ खुलासा।

Police Involved in Running Sex Racket, Panic in Harda.

Special Correspondent, Harda, MP Samwad.

हरदा में दो पुलिसकर्मी किराए के मकान से सेक्स रैकेट चला रहे थे। कॉलोनीवासियों की सतर्कता से पुलिस को सूचना मिली और छापे में तीन महिलाओं सहित पुलिसकर्मी पकड़े गए। होमगार्ड जवान मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू।

Two policemen in Harda were caught operating a sex racket from a rented house. Locals tipped off police after suspicious activity. The arrest exposed a shocking misuse of power. A Home Guard escaped. Immediate suspension of both cops followed, triggering a high-level departmental probe.

MP संवाद, हरदा जिले से पुलिस विभाग की छवि को शर्मसार करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्णा कॉलोनी में दो पुलिसकर्मी अपने किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे। इस अवैध धंधे में एक होमगार्ड जवान भी शामिल बताया जा रहा है। कॉलोनीवासियों की शिकायत पर की गई छापेमारी में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि होमगार्ड जवान पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया।

कॉलोनीवासियों ने दिखाई जागरूकता, पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों के अनुसार, काफी समय से इस मकान में संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जा रही थीं। रविवार को जब तीन पुरुष और तीन महिलाएँ मकान में घुसे, तो कॉलोनीवासियों ने मकान को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

दोनों आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित, होमगार्ड फरार

गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों की पहचान राजेश भूमरकर (पुलिस चालक) और कमलेश डोके (आरक्षक) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश भूमरकर ने उक्त मकान किराए पर लेकर इसे रैकेट संचालन के लिए इस्तेमाल किया। इस मामले में शामिल होमगार्ड जवान फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.