cropped-mp-samwad-1.png

प्रशासन नदारद, फरियादी बेबस! हनुमना SDM ऑफिस में अफसरों की मनमानी.

0
हनुमना SDM कार्यालय में फाइलें अटकीं, जनता परेशान, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा प्रशासन

Administration Absent, Petitioners Helpless! Officials Acting Arbitrarily in Hanumana SDM Office.

Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.

Hanumana SDM office in Mauganj district is under fire for administrative negligence. No court hearings are being held, files remain stuck, and corruption allegations are rising. Advocates and villagers demand a high-level probe. The public is frustrated, justice is delayed, and officials remain indifferent. Governance suffers in silence.

MP संवाद, मऊगंज जिले के हनुमना SDM कार्यालय में इन दिनों प्रशासनिक कार्य ठप पड़े हैं और अराजकता की स्थिति बनी हुई है। एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी पर आरोप है कि वे नियमित रूप से राजस्व न्यायालय (कोर्ट) नहीं लगातीं, जिससे जनता और अधिवक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दूर-दराज से आने वाले पक्षकार घंटों इंतजार करने के बाद बिना सुनवाई के निराश लौट रहे हैं


⚖️ शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

स्थानीय अधिवक्ताओं और नागरिकों का आरोप है कि कार्यालय में कलेक्टर मऊगंज द्वारा जारी आदेशों की खुलकर अवहेलना की जा रही है, जिससे न तो राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हो रही है, न ही प्रशासनिक कार्य पूरे किए जा रहे हैं।


? बाबू और चपरासी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप

सूत्रों के अनुसार, कार्यालय के बाबुओं और चपरासियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।
आरोप है कि सामान्य फाइलें जानबूझकर रोकी जाती हैं और सुविधा शुल्क के बिना आगे नहीं बढ़तीं।
कलेक्टर कार्यालय से आए पत्रों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।


? जनता और वकीलों ने की जांच की मांग

इस स्थिति से नाराज़ जनता और अधिवक्ताओं ने मऊगंज जिला प्रशासन से मांग की है कि हनुमना SDM कार्यालय की लापरवाही और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.