स्मार्ट मीटर से मिली सजा! मजदूरों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी.
Punished by Smart Meters! Workers Warn of Hunger Strike.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
Angry over inflated electricity bills due to smart meters, hundreds of poor laborers in Gyaraspur have threatened a hunger strike if no action is taken within 8 days.
MP संवाद, विदिशा, ग्यारसपुर मुख्यालय पर स्मार्ट मीटरों से आ रहे अत्यधिक बिजली बिलों के विरोध में नगर के सैकड़ों गरीब मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपने बच्चों सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उनके बिजली बिल ₹3,000 से ₹10,000 तक आने लगे हैं, जो आम गरीब मजदूर परिवारों की सामर्थ्य से बाहर हैं। उनका कहना है कि वे मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं, स्कूल की फीस, ड्रेस और राशन जैसे जरूरी खर्चों के बीच यह भारी-भरकम बिल उन्हें पूरी तरह तोड़ रहा है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि न तो उनके घरों में अधिक बिजली उपकरण हैं और न ही कोई असामान्य खपत, फिर भी उन्हें अव्यवहारिक बिल थमाए जा रहे हैं। इस कारण गांवों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से स्मार्ट मीटरों की जांच कराई जाए और गरीबों के बिलों में राहत दी जाए। उन्होंने चेताया कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
