cropped-mp-samwad-1.png

ग्वालियर में सड़क पर खौफ! वर्दी और मासूमों की सुरक्षा पर सवाल.

0
ग्वालियर में सड़क पर हेड कांस्टेबल और वैन ड्राइवर पर हमला, CCTV में कैद वारदात

Fear on the Streets of Gwalior! Questions Raised on the Safety of Uniformed Officers and Innocents.

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

In broad daylight, a head constable and a school van driver were brutally attacked with sticks and rods in Gwalior’s Inderganj area. The entire incident was captured on CCTV. While three accused have been arrested, others are still on the run. The attack raises serious concerns about public and police safety.

MP संवाद, ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं डर रहे। ताजा मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी इलाके का है, जहां आधा दर्जन युवकों ने दिनदहाड़े सड़क पर एक हेड कांस्टेबल और स्कूल वैन चालक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

घटना पास के सीसीटीवी कैमरे और बाइक सवार युवक द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने हेड कांस्टेबल अरविंद राजावत और वैन चालक को दौड़ाकर पीटा।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

हेड कांस्टेबल अरविंद राजावत, जो PTS तिघरा में पदस्थ हैं और बहोड़ापुर पुलिस लाइन में रहते हैं, अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ युवक एक स्कूल वैन चालक से झगड़ रहे हैं।

उन्हें समझाने की कोशिश करने पर युवक भड़क गए और कुछ ही मिनटों बाद अपने चार–पांच साथियों को बुलाकर लाठी-डंडे व रॉड लेकर वापस लौटे। इसके बाद उन्होंने कांस्टेबल और वैन चालक को सरेआम बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

दोनों घायल, आरोपी गिरफ्तार

मारपीट में वैन चालक को गंभीर चोटें आईं, जबकि हेड कांस्टेबल अरविंद का कान फट गया और सिर में गहरी चोट लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीन हमलावरों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

पुलिस का बयान

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि घटना गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.