cropped-mp-samwad-1.png

बाणगंगा हादसा, ब्रेक फेल और अनियंत्रित बस, हादसे ने तंत्र पर सवाल खड़े किए.

0

Bhopal school bus accident leaves one dead, many injured. Brake failure and expired fitness certificate under investigation.

Uncontrolled school bus accident in Bhopal

Bhopal school bus accident at Baan Ganga: One killed, multiple injured as brakes fail

Baan ganga accident, brake failure and an uncontrollable bus, the incident raised questions about the system.

Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.

भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस हादसा, ब्रेक फेल होने से हुई तबाही, सिस्टम में खामी की उठी आशंका।

A tragic school bus accident in Baan Ganga, Bhopal raises questions about system failures after brake failure led to chaos.

भोपाल MP संवाद, बाणगंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टाफ, आयशा खान की मौत हो गई, जबकि 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आयशा की इसी महीने 14 तारीख को शादी होने वाली थी। CCTV फुटेज में बस को अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलते देखा जा सकता है। जिला प्रशासन ने इस घटना पर तुरंत कार्रवाई की है।

10-10 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई
अब इस मामले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बस के मालिक और चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने आरटीओ अफसर को निलंबित किया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने तात्कालिक राहत के रूप में 5 व्यक्तियों को रेड क्रॉस से 10-10 हजार की सहायता राशि प्रदान की। बता दें, हादसे का CCTV फुटेज सामने आया था।

बस का फिटनेस प्रमाणपत्र नवंबर 2024 में समाप्त हो गया था
इस हादसे को लेकर टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस को हमने कब्जे में ले लिया है। घायलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि बस का फिटनेस प्रमाणपत्र नवंबर 2024 में ही समाप्त हो गया था। इसके बावजूद वह सड़क पर धड़ल्ले से चल रही थी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह बस IPS स्कूल में पंजीकृत है। पुलिस का कहना है कि संबंधित स्कूल को भी नोटिस जारी कर बस के फिटनेस सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी ली जाएगी। बस बाणगंगा घाटी से ऊपर से नीचे की ओर आ रही थी, तभी उसका ब्रेक फेल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.