cropped-mp-samwad-1.png

कैमरे में कैद खाकी की कलंक कथा: ट्रैक्टर ड्राइवर से वसूली करता आरक्षक.

0

Bribery caught on video: Gwalior cop suspended after viral footage.

Police constable caught taking bribe from tractor driver in Gwalior

Gwalior constable caught red-handed accepting bribe — viral video leads to suspension. | Image: mpsamwad.com

“The Tainted Tale of Khaki Caught on Camera: Constable Extorts Money from Tractor Driver.

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

A shocking video from Gwalior shows a police constable accepting a bribe from a tractor driver. Caught red-handed, the cop was suspended after the footage went viral. The incident has sparked outrage and raised questions about corruption in the local police force.

MP संवाद, ग्वालियर के माधौगंज इलाके से रविवार सुबह एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से खुलेआम रिश्वत लेता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक कोने में अपनी गाड़ी रोकता है। सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को वह रुकने का इशारा करता है। कुछ ही दूरी पर चालक अपना वाहन रोक देता है, और फिर चुपचाप पुलिसकर्मी के पास जाकर उसकी हथेली में मुट्ठी बनाकर पैसे थमा देता है। पुलिसकर्मी भी बिना किसी हिचक के पैसे लेकर अपनी जेब में रख लेता है, इधर-उधर नजर दौड़ाता है और फिर अपनी बुलेट पर सवार होकर चला जाता है।

यह पूरी घटना पास ही छिपकर खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाई और मामले की जांच शुरू कर दी।

पता चला कि रिश्वत लेते दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी माधौगंज थाने में पदस्थ आरक्षक जगदीश जाट है। थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि उन्हें भी यह वीडियो प्राप्त हुआ है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी आरक्षक की पहचान की जा चुकी है और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। ग्वालियर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक जगदीश जाट को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.