पीएम आवास की अनदेखी से तंग युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में मचाया बवाल.
Frustrated by Neglect in PM Awas Scheme, Youth Creates Chaos at Collectorate Premises.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
A frustrated youth created a commotion at Gwalior Collectorate demanding PM Awas housing after years of neglect and alleged corruption. Despite appeals to higher authorities, his pleas remain unheard, exposing systemic failures in delivering government housing schemes to the needy.
MP संवाद, ग्वालियर। मंगलवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही जनसुनवाई के दौरान हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने सरकारी आवास की मांग को लेकर जोरदार हंगामा करते हुए आत्महत्या की चेतावनी दे दी। मौके पर मौजूद अधिकारी सकते में आ गए।
जानकारी के अनुसार, युवक जितेंद्र ने बताया कि वह पीएम आवास योजना के तहत सात वर्षों से घर के लिए आवेदन कर रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के चलते उसे कोई न्याय नहीं मिला। दिल्ली के केंद्रीय मंत्री और भोपाल के मुख्यमंत्री तक उसने गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई के दौरान जब अफसरों ने पुनः आश्वासन देकर उसे टालना चाहा, तो युवक का गुस्सा फूट पड़ा और वह जोर-जोर से अपनी पीड़ा बयान करने लगा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
युवक ने मोहना नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर परिषद ने झूठी जानकारी देकर शिकायत बंद करा दी।
हंगामा बढ़ने पर पुलिस गार्ड मौके पर पहुंची और युवक को जबरन कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर ले गई। इस मामले पर अधिकारियों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।