गुना में जनता का ‘रोड रिवोल्ट’! कॉलोनीवासियों ने प्रशासन को दिखाया आईना.
Guna colony residents constructing road with their own funds after long administrative negligence
Road Revolt in Guna! Colony Residents Hold the Administration Accountable.
Special Correspondent, Richa Tiwari, Guna. MP Samwad News.
गुना। नगर पालिका की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण है शहर की गोविंद गार्डन कॉलोनी, जहां सरकारी वादे खोखले निकले और जनता ने खुद अपनी सड़क बनाना शुरू कर दिया। सालों तक दफ्तरों के चक्कर, फाइलों में दबती शिकायतें और हर चुनाव में दोहराए गए झूठे वादों से टूट चुके लोगों ने आखिरकार अपने हक की लड़ाई खुद लड़ने का फैसला किया।
करीब 30 लाख रुपये जनता ने अपने खून-पसीने की कमाई से जुटाए और 23 फीट चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया। रहवासियों का दो टूक कहना है — “सरकारी मदद का इंतजार करके जिंदगी बर्बाद नहीं करेंगे, अपनी सड़क खुद बनाएंगे!”
लोगों का आरोप है कि हालात इतने खराब थे कि बरसात में लोग गिरते, घायल होते, वाहन फंस जाते और बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता था। जनभागीदारी योजना में भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस बीच कलेक्टर ने जिम्मेदारी प्राइवेट बिल्डर पर डालते हुए शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। लेकिन बड़ा सवाल वही है — जब जनता टैक्स देती है, तब भी उन्हें खुद सड़क क्यों बनानी पड़ रही है?
जनता ने काम करके दिखा दिया… अब बारी है सिस्टम की जवाबदेही तय करने की!