cropped-mp-samwad-1.png

गुना में सड़क पर लिखा गया विरोध: ‘वेलकम टू गुना’ बन गया सरकारी उदासीनता.

0

A protest in Guna against the worsening road conditions has drawn attention to the urgent need for infrastructure improvements in the region.

Protesters stand on the damaged pothole-filled road in Guna, demanding road repairs.

Protesters in Guna express frustration over the deteriorating road conditions as potholes become a daily hazard.

Protest Written on the Road in Guna: ‘Welcome to Guna’ Becomes a Symbol of Government Apathy.

Special Correspondent, Guna, MP Samwad.

गुना में ओवरब्रिज पर खतरनाक गड्ढों से नाराज़ युवाओं ने 100 से अधिक गड्ढों को चूने से घेरा और सड़क पर ‘वेलकम टू गुना’ लिखकर सरकार की उदासीनता पर करारा तंज कसा।

Angry over dangerous potholes on Guna’s overbridge, youth launched a creative protest by marking over 100 potholes and writing ‘Welcome to Guna’ on the road, highlighting government apathy and demanding urgent repairs to prevent accidents.

जज्जी बस स्टैंड से लगे ओवरब्रिज पर किया गया सांकेतिक विरोध

यह ओवरब्रिज भोपाल-इंदौर मार्ग को शहर से जोड़ता है और यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। ओवरब्रिज की दुर्दशा को देखते हुए ‘जागरूक ग्रुप’ के युवाओं ने जज्जी बस स्टैंड के पास पहुंचकर ओवरब्रिज पर प्रदर्शन किया। उन्होंने गड्ढों को चूने से घेरकर और सड़क पर स्लोगन लिखकर लोगों की नींद तोड़ने की कोशिश की।

100 से अधिक गड्ढों को चिह्नित कर जताया विरोध

जागरूक ग्रुप ने ब्रिज पर बने छोटे-बड़े 100 से अधिक गड्ढों को चूने से घेर कर प्रशासन को आईना दिखाया। युवाओं का कहना है कि वे चाहते हैं प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करे, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

‘अगर प्रशासन नहीं जागा तो हम खुद भरेंगे गड्ढे’ – अमित तिवारी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमित तिवारी ने कहा कि “विभाग लगातार इन गड्ढों की अनदेखी कर रहा है। हमने आज प्रतीकात्मक रूप से इन गड्ढों को चिह्नित किया है, ताकि प्रशासन को उनकी जिम्मेदारी का एहसास हो। अगर समय रहते इन गड्ढों को नहीं भरा गया तो हम जनसहयोग से खुद इन गड्ढों को भरने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.