मरीजों के लिए नहीं, अपहरण के लिए दौड़ी सरकारी एंबुलेंस!
Not for Patients, Government Ambulance Used for Abduction!
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In Guna, a shocking crime was committed using a government ambulance. A young man was abducted and beaten inside the ambulance over a love affair. The accused used the emergency vehicle for personal revenge. Police arrested the kidnappers, but the misuse of public resources raises serious questions about system accountability.
MP संवाद, गुना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक का अपहरण सरकारी एंबुलेंस के जरिए किया गया। घटना केंट थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने युवक को अगवा कर एंबुलेंस में ही उसकी बेहरमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी।
कपड़ा शोरूम के पास से उठा ले गए युवक को
विकास नगर स्थित एक कपड़ा शोरूम के पास से युवक का अपहरण किया गया। आरोपी उसे एंबुलेंस में जबरन बैठाकर झागर गांव के पास ले गए। मारपीट के दौरान धमकी दी गई कि “तुझे जान से खत्म कर देंगे।”
परिजनों को सूचना मिलने पर वे केंट थाने पहुंचे, और आरोपियों से संपर्क कर किसी तरह एंबुलेंस सहित युवक को ढूंढ निकाला। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
प्रेम प्रसंग बना अपहरण की वजह
पूछताछ में पता चला कि युवक का एक महिला से प्रेम संबंध था। जब महिला के परिजनों को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने ही अपहरण और मारपीट की साजिश रची।
आश्चर्यजनक बात ये है कि अपहरण में सरकारी एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया, जो आमतौर पर मरीजों की जान बचाने के लिए होती है।