भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का खेल, पुलिया बही, विधायक घिरी.


Game of Corruption and Commission, Bridge Washed Away, MLA Cornered.
Special Correspondent, Betul, MP Samwad.
In Ghodadongri, Betul, a 15 lakh bridge constructed under MLA fund washed away in the first rain, raising serious corruption and commission allegations against MLA Ganga Uike. Locals and Panchayat members accuse misuse of funds, demanding urgent reconstruction. BJP assures investigation while the MLA maintains media silence.
MP संवाद, बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा में विधायक निधि के 15 लाख रुपये की लागत से बनी पुलिया पहली ही बारिश में बह गई, जिससे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है।
ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के सरपंच ने सीधे विधायक गंगा उईके पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया। यह पुलिया बड़े समूह के लिए अत्यंत आवश्यक थी, लेकिन इसके बह जाने से लोगों का आना-जाना बुरी तरह प्रभावित हुआ।
विधायक निधि में अनियमितता
खोखरा रैय्यत ग्राम पंचायत में पुलिया का निर्माण विधायक ने अपने नजदीकी व्यक्ति को दिलवाया।
- नियमों के अनुसार निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा होना था
- विधायक ने दबाव डालकर पंचायत प्रतिनिधियों से बिल और बाउचर पर साइन करवाए
- राशि का आहरण करवा लिया
कमीशनखोरी के आरोप
ग्राम पंचायत के सरपंच का आरोप है कि विधायक निधि से काम दिलाने के लिए 20 प्रतिशत एडवांस कमीशन लिया जाता है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा ने कहा कि घोड़ाडोंगरी में 50 प्रतिशत तक कमीशनखोरी का खेल चल रहा है।
भाजपा का आश्वासन और विधायक की दूरी
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कमीशनखोरी के आरोपों की जांच और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं, विधायक गंगा उईके ने गंभीर आरोपों के बाद मीडिया से दूरी बना रखी है।
ग्रामीणों की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिया फिर से बनवाई जाए, ताकि आना-जाना सुगम हो और रोजमर्रा की परेशानियाँ दूर हों।