cropped-mp-samwad-1.png

गढ़वाली संस्कृति को मिलेगी नई पहचान – बालाघाट में बनेगा मंगल भवन!

0
Bharati Pardhi with Garhwal Samaj leaders at Balaghat residence

Garhwali culture gains recognition – Mangal Bhawan coming soon to Balaghat!

Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

Suggest Summary in 50 words Bold Letters in English and Hindi language.Suggest Focus Keyphrase for www.mpsamwad.com a wordpress website Suggest Slug for www.mpsamwad.comSuggest Meta Description in 20 words for www.mpsamwad.comSuggest Breadcrumbs Tittle for www.mpsamwad.comSuggest Canonical URL for www.mpsamwad.comSuggest Image Tittle in 5 Words with mpsamwad.com Suggest Alt Text for Image Name

MP संवाद, बालाघाट। गढ़वाल समाज की सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को स्थानीय स्तर पर सम्मानित करने की मुहिम तेज़ हो गई है। अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने आज सांसद श्रीमती भारती पारधी से मुलाकात कर मंगल भवन के निर्माण और गढ़वाली सेनानियों की स्मृति में प्रवेश द्वार बनाने हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी।

सांसद महोदया ने समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए जल्द-से-जल्द ज़मीन आवंटन प्रक्रिया पर विचार का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “गढ़वाल समाज का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। हम उनकी मांगों को गंभीरता से संज्ञान में ले रहे हैं।”

इस दौरान महासभा अध्यक्ष श्री सचेन्द्र सिलेकर ने कहा कि सांसद जी का सहयोग समाज के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा। भाजपा नेता गजेंद्र भारद्वाज ने इसे “सामुदायिक विकास की दिशा में सार्थक पहल” बताया।

क्यों ख़ास है यह मांग?

  • गढ़वाली समाज की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंगल भवन एक केंद्र बनेगा।
  • प्रवेश द्वार स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएगा।

आगे की रणनीति:
महासभा ने जिला प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाकर शीघ्र भूमि चिह्नित करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.