

Students demand justice after MP Online Café fraud in Gadarwara College.
Corruption in Education: Major Fraud Exposed in Gadarwara College.
Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.
Major fraud exposed in Gadarwara College! MP Online Café operators accused of issuing fake receipts and scamming students for exam forms and counseling fees. Allegations suggest an 8-month-long scam with possible administrative involvement. Why was no FIR filed? Who is protecting the culprits? Investigation underway!
गाडरवारा। महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा एक अत्यावश्यक सूचना पत्र जारी किया गया है, जिसमें एमपी ऑनलाइन कम्प्यूटर कैफे संचालकों पर छात्रों के साथ फर्जीवाड़ा करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि संचालकों ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर कॉलेज काउंसलिंग फीस तक के लिए नकली रसीदें जारी कीं और उनसे धन ऐंठा।
सूत्रों के मुताबिक, यह 8 महीने से चल रहा घोटाला है। सवाल यह है कि कॉलेज प्रबंधन ने इतने लंबे समय तक एमपी ऑनलाइन संचालकों को क्यों छूट दी? हालांकि प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अब सवाल उठ रहे हैं: “किसके संरक्षण में चल रहा है यह फर्जीवाड़ा?” कॉलेज प्रबंधन के किसी अधिकारी के इस घोटाले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जल्द ही हम इसके मास्टरमाइंड और पुख्ता सबूतों के साथ विस्तार से खबर लेकर आएंगे!

