cropped-mp-samwad-1.png

नागरिकों की सुविधा के लिए चला प्रशासन का बुलडोजर निवार पहाड़ी में अतिक्रमण की कार्यवाही पुलिस एवं राजस्व अमला रहा मौजूद.

0

For the convenience of the citizens, the administration’s bulldozer operated at Nivar Hill to remove encroachments. Police and revenue officials were present.

Katni; MP Police; MP; Madhya Pradesh;

कटनी।निवार पहाड़ी में व्यापारियों के द्वारा सड़क किनारे,नाली,पर अवैध कब्जे के कारण सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पर पड रहा था इसी तारतम्य में. अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर

जानकारी अनुसार निवार पहाड़ी मुख्य मार्ग पर व्यापारियों द्वारा सड़क को संकीर्ण करते हुए सड़क से

पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग की उपस्थिति में निवार पहाड़ी में अतिक्रमण की कार्यवाही
जोड़कर सैकड़ो पर दुकानें बनी हुई थी संकीर्ण रास्ता होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना, आवा गवन बाधित होना एवं बस्ती के पानी निकासी के लिए नाली निर्माण मैं बाधा बनी हुई दुकानों को शासकीय अमला द्वारा बुलडोजर चलाकर

पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग की उपस्थिति में निवार पहाड़ी में अतिक्रमण की कार्यवाही
अतिक्रमण मुक्त किया गया जबकि सड़क के किनारे अधिकांश अवैध कब्जा व्यापारियों का रहा सभी व्यापारियों को नोटिस जारी कर प्रशासन के द्वारा बड़े ही शांतिपूर्वक कार्यवाही की गई है अतिक्रमण मुक्त करने एस डी एम, तहसीलदार, पटवारी, माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं,समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.