cropped-mp-samwad-1.png

महाकाल मंदिर में लगी आग, 14 लोग झुलसे, जांच के आदेश, इंदौर में घायलों से मिले सीएम

0

Fire broke out in Mahakal temple, 14 people burnt, investigation ordered, CM met the injured in Indore.

पीएम और राष्‍ट्रपति ने ली घटना की जानकारी
महाकाल भस्‍मारती के दौरान मंदिर में आग लगी, इसमें पुजारियों के साथ कुछ सेवक भी झुलस गए हैं।

उज्‍जैन के महाकाल मं‍दिर में भस्‍मारती के दौरान आग लग गई।
इसकी चपेट में आकर पुजारियों के साथ सेवक भी झुलस गए
आग के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था

उज्‍जैन। धुलेंडी के अवसर पर उज्‍जैन के महाकाल मं‍दिर में भस्‍मारती के दौरान आग लग गई। इसकी चपेट में पुजारी, पंडे और सेवकों सहित कुल 14 लोग झुलस गए। घटना के दौरान देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। कुछ पुजारी गंभीर घायल बताए गए हैं। बाकी लोगों की हालत सामान्‍य बताई गई है। आधा दर्जन से अधिक पुजारियों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया था। तीन पुजारियों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने इंदौर के अरबिंदो हाॅस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्‍होंने सत्‍यनारायण सोनी नामक गंभीर घायल के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए।
मीडिया से सीएम ने कहा कि घटना दुखद है। यहां अस्‍पताल में ही पीएम मोदीजी और राष्‍ट्रपतिजी का फोन आया है। मैंने बताया कि सभी की हालत लगभग ठीक है। डाॅक्‍टरों ने विपरीत हालातों में बेहतर उपचार किया परमात्‍मा ने बड़ी घटना होने से बचा लिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सभी के उपचार का ध्‍यान रख रहे हैं।

उन्‍होंने यह भी कहा कि इस घटना में कोई षड्यंत्र तो नहीं इसकी भी जांच की जाएगी।
गुलाल उड़ाने के दौरान भभकी आग

होली के कारण श्रृंगार के बाद गर्भगृह और उसके ठीक बाहर गुलाल उड़ाया जा रहा था। इस दौरान आग भभकी। बताया जा रहा है कि स्प्रे से गुलाल उड़ाया जा रहा था। गुलाल में केमिकल होने के कारण आग भभकी। इधर गर्भगृह की दीवार को गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स, कपड़े भी लगाए गए थे। इससे आग और तेजी से फैली। अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया। घटना में सत्यनारायण, चिंतामन, रमेश, अंश, शुभम, विकास, महेश, मनोज, संजय, आनंद, सोनू और राजकुमार नाम के पुजारी और सेवक झुलसे हैं।

सीएम के कार्यक्रम में परिवर्तन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकाल गर्भगृह में हुई आग की घटना में प्रभावित लोगों से मिलने इंदौर पहुंचे। यहां से वे उज्जैन जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। पूर्व सीएम श‍िवराज सिंह चौहान ने भी हादसे पर दुख जताया है। इंदौर कलेक्‍टर आशीष के अनुसार 8 लोगों को इंदौर के अरबिंदो अस्‍पताल लाया गया है सभी की हालत स्थिर है , जरूरत पड़ने पर डाक्‍टरों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उज्‍जैन में घायलों से मिले। विजयवर्गीय के साथ मंत्री तुलसी सिलावट भी सीएम के साथ इंदौर अस्‍पताल में मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत में डॉ मोहन यादव ने कहा था कि पहले वे इंदौर और फ‍िर उज्‍जैन जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि बड़ा हादसा टल गया। कुछ लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मजिस्ट्रियल जांच :श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई आगजनी की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना के उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्‍पताल में जाकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.