खाद कालाबाजारी पर शिकंजा, बैतूल-शहडोल में प्रशासनिक एक्शन.


Crackdown on Fertilizer Black Marketing: Administrative Action in Betul and Shahdol.
Special Correspondent, Betul, MP Samwad.
The Betul administration seized 507 sacks of urea and 35 gas cylinders in a crackdown on black marketing. FIR was lodged against the accused. In Shahdol, the Collector suspended two cooperative society managers over fertilizer scam, ensuring strict measures for farmers’ supply.
MP संवाद, बैतूल जिला प्रशासन ने फिर से अवैध यूरिया खाद की बड़ी खेप को पकड़ा है। कलेक्टर के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने दामजीपुरा ब्लॉक में छापेमारी के दौरान 507 बोरी यूरिया खाद ज़ब्त की। जानकारी के अनुसार, यह खेप नरेंद्र राठौर ने इटारसी से लाया था।
35 गैस सिलेंडर गोदाम से मिलें
प्रशासन ने आरोपी के गोदाम की तलाशी ली तो वहां से 35 रसोई गैस सिलेंडर भी बरामद हुए, जिनमें 19 भरे हुए और 16 खाली सिलेंडर थे। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ऊंचे दाम पर यूरिया बेचने के अलावा सिलेंडरों की भी कालाबाजारी कर रहा था।
आरोपी पर एफआईआर, सख्त कार्रवाई के निर्देश
प्रशासन ने आरोपी नरेंद्र राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और बरामद खाद व सिलेंडर जब्त कर लिए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि किसानों को खाद लेने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। शासन के प्रावधानों के अनुरूप वितरण सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहडोल में भी कलेक्टर का बड़ा एक्शन
वहीं, खाद की कालाबाजारी के शिकायतों के वावजूद कलेक्टर ने कड़े कदम उठाए हैं। टिकुरी और जैतपुर सहकारी सोसायटियों में अनियमितताओं के कारण दो सोसायटी संचालकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।