logo mp

खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, नहीं हो रही कोई सुनवाई.

8

Farmers are wandering from door to door for fertilizer; no one is listening to them.

Farmers; fertilizer; Morena; MP; Madhya Pradesh;

Farmers are wandering from door to door for fertilizer; no one is listening to them.

Farmers are wandering from door to door for fertilizer; no one is listening to them.

Malkhan Singh Parmar, Morena Correspondent, MP Samwad.

अंबाह खाद लेने के लिए किस तरह किसान दर-दर भटक रहे हैं सुबह से थाने पर आकर लाइन में लगा ना उसके बाद भी नंबर नहीं आता है भरी सर्दी में गांव से आकर थाने पर आकर खड़े होते हैं पर्ची के लिए और कृषि अधिकारी नहीं जानते कि किस तरह से ग्रामीण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर्ची कट भी जाएगी तो दो-तीन दिन बाद के लिए लिखते हैं उसके बाद वेयरहाउस में पांडे जी द्वारा अपने खास लोगों को बिना पर्ची के ही खाद आवंटित कर रहे हैं और जो किस लाइन में लगे हुए हैं उन्हें खाद्य के लिए सुबह से शाम तक लाइन में लगना पड़ रहा है उसके बावजूद भी अधिकारियों को किसान पर रहम नहीं आ रहा एक और सरकार दावे कर रही है कि किस के लिए पर्याप्त खाद्य है पर वेयरहाउस पर किस तरह से सुबह से शाम तक खड़े होकर निराश होकर घर जाना पड़ रहा है यही खाद्य वेयरहाउस में₹270 का है और दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ₹350 में अब देखना यह है की सरकार इन किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध क्यों नहीं कर पा रही है जब बाजार में हर एक दुकान पर खाद्य रखा हुआ है तो वेयरहाउस में किसानों के लिए क्यों नहीं है सरकार के खोखले वादे हैं किसानों को यह दिया जाएगा वह दिया जाएगा सरकार के ही कर्मचारी अधिकारी इस अपनी आरोप में आवाज नहीं आ रहे तेरे हाउस में पांडे जी द्वारा लोगों को परेशान करना अभद्र भाषा का प्रयोग करना यह इनका रोज का काम है ग्रामीण जन किसान कार्ड के लिए और अधिकारी उच्च अधिकारी आराम से अपने घर पर आराम कर रहे हैं उच्च अधिकारियों को तनक शर्म नहीं आई एक किस किसान कीस तरह परेशान है

8 thoughts on “खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, नहीं हो रही कोई सुनवाई.

  1. What i don’t understood is actually how you are not actually much more neatly-appreciated than you might be right now. You are so intelligent. You realize therefore significantly on the subject of this matter, made me personally consider it from numerous varied angles. Its like women and men aren’t interested except it is one thing to accomplish with Girl gaga! Your individual stuffs nice. All the time deal with it up!

  2. hello there and thanks to your information – I’ve certainly picked up anything new from right here. I did then again experience some technical points using this website, as I skilled to reload the website many occasions previous to I may just get it to load correctly. I were pondering in case your hosting is OK? Not that I’m complaining, however slow loading circumstances occasions will sometimes have an effect on your placement in google and could injury your high quality ranking if ads and ***********|advertising|advertising|advertising and *********** with Adwords. Well I am including this RSS to my e-mail and can glance out for much extra of your respective exciting content. Make sure you replace this once more soon..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.