cropped-mp-samwad-1.png

फसल मरी, उम्मीद टूटी! किसान को थमाई गलत दवा, आत्महत्या की चेतावनी.

0
Panna farmer's dried crop after wrong pesticide use, demanding justice and action against negligent agro dealer

Crops Died, Hopes Shattered! Farmer Given Wrong Pesticide, Threatens Suicide.

Surendra, Special Correspondent, Panna, MP Samwad.

A farmer from Panna lost his entire crop after a pesticide dealer gave him the wrong chemical. The 3.5-acre field dried up, causing severe financial loss. Without a bill or support, the farmer is desperate and has threatened suicide. He demands strict action against the dealer and others involved.

MP संवाद, पन्ना। किसान की मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया, जब उसकी साढ़े तीन एकड़ में बोई फसल गलत रसायन के उपयोग से पूरी तरह सूखकर पीली पड़ गई। यह घटना पन्ना जिले की शाहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नानचांद की है, जहां के किसान भूरा लोधी पिता फग्गु लोधी ने इसकी लिखित शिकायत रीठी थाने में दर्ज कराई है।

पीड़ित किसान के अनुसार उसने रीठी हाई स्कूल के सामने स्थित “श्रीवास्तव बीज एवं कीटनाशक विक्रेता” से खरपतवार नियंत्रण (नींदा नाशक) के लिए दवा मांगी थी, लेकिन दुकानदार ने उसे घास सुखाने वाली दवा (सफर चट) थमा दी। दुकानदार द्वारा बताए अनुसार किसान ने दवा का खेत में छिड़काव कर दिया, लेकिन 5 से 7 दिनों के भीतर ही फसल पीली पड़ने लगी और पूरी तरह सूख गई।

जब किसान ने विक्रेता से संपर्क किया, तो उसने उल्टे किसान पर ही गलत उपयोग का आरोप लगा दिया और दवा की खाली बोतल छीनकर पहचानने से भी इनकार कर दिया। साथ ही, किसान को कोई पक्की रसीद भी नहीं दी गई, जिससे यह साबित करना कठिन हो गया कि दवा उसी दुकान से खरीदी गई थी।

यह मामला एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अगंभीर कृषि-रसायन व्यवसायियों की लापरवाही और किसानों के साथ होने वाली ठगी को उजागर करता है। बिना बिल, बिना उचित मार्गदर्शन और जिम्मेदारी से दूर भागते विक्रेता किसानों की बर्बादी का कारण बन रहे हैं।

किसान भूरा लोधी ने अपनी शिकायत में मांग की है कि श्रीवास्तव बीज व कीटनाशक केंद्र का लाइसेंस रद्द किया जाए और विक्रेता पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र की अन्य रसायन विक्रेता दुकानों की जांच की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और किसान को इस तरह की बर्बादी न झेलनी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.