नकली कीटनाशकों का कहर: विदिशा में बर्बाद फसल, ICAR की टीम करेगी जांच.
Scourge of Fake Pesticides: Crops Destroyed in Vidisha, ICAR Team to Investigate.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
A shocking case of fake pesticides has surfaced in Vidisha’s Chhilkheda, destroying soybean crops. Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan ordered action, and ICAR formed a 4-member team to inspect and report. The incident raises serious concerns about pesticide regulation and farmers’ losses.
MP संवाद, विदिशा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में विदिशा जिले के छीलखेड़ा गांव में एक सोयाबीन खेत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि नकली कीटनाशकों के कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। किसानों की हालत देखकर मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
ICAR की टीम करेगी जमीनी जांच
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। यह टीम 18 अगस्त को छीलखेड़ा पहुंचकर प्रभावित खेतों का दौरा करेगी और तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
टीम में शामिल सदस्य:
- डॉ. जे. एस. मिश्रा – निदेशक, ICAR-DWR
- डॉ. एस. आर. के. सिंह
- रायसेन या विदिशा के उपनिदेशक, कृषि
- केवीके रायसेन के प्रमुख
कड़े निर्देश और कार्रवाई की तैयारी
कृषि मंत्री चौहान ने इस मामले में नकली कीटनाशक दवाइयां बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस घटना को किसानों की मेहनत और भरोसे के साथ धोखा करार दिया गया है। अब सरकार इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।
कृषकों की मांग: दोषियों को मिले सज़ा
स्थानीय किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नकली दवाइयों की आपूर्ति करने वाले व्यापारियों और कंपनियों पर कठोर कार्यवाही की जाए और फसल क्षति का मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए। किसानों का कहना है कि यह केवल एक खेत की समस्या नहीं, बल्कि व्यवस्था की गंभीर चूक है।