छतरपुर में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़: ईओडब्ल्यू ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा.
छतरपुर में ईओडब्ल्यू ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, जब वह किसान से 7 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
छतरपुर में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी देवेंद्र राजपूत को रंगे हाथ पकड़ा गया।
Corruption Exposed in Chhatarpur: EOW Caught Patwari Accepting Bribe.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
छतरपुर, 29 जनवरी: ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने बुधवार को घुवारा के सदर पटवारी देवेंद्र राजपूत को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने एक किसान से उसकी जमीन की तरमीम के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
मामले की जांच के अनुसार, देवेंद्र राजपूत ने प्रकाश सिंह नामक किसान से अपनी जमीन की तरमीम के लिए 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से पटवारी पहले ही 2 हजार रुपए ले चुका था। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे, जब पटवारी तहसील परिसर में शेष 5 हजार रुपए ले रहा था, तो ईओडब्ल्यू की विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि इस मामले में शामिल एक चौकीदार मौके से फरार हो गया। इसके बावजूद, ईओडब्ल्यू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी।
ईओडब्ल्यू की डीएसपी उमा नवल आर्या और निरीक्षक संजय बेदिया के नेतृत्व में टीम ने पटवारी को गिरफ्तार किया और सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने कहा कि इस घोटाले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और आगे की जांच जारी रहेगी।
शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह ने पहले ही ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। उनके अनुसार, पटवारी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय अवैध रूप से पैसे की मांग की थी, जो कि एक गंभीर अपराध है।
ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई ने छतरपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने की बात कही है।