

Heroic medical response at 2:30 AM: District hospital team amputates leg to save unidentified patient’s life
A Battle Between Life and Death, the Doctors’ Team Became the Savior.
Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.
An unidentified patient was rushed to the emergency ward of the district hospital at 2:30 AM with multiple fractures. Doctors battled for over two hours to save his life, eventually amputating his severely damaged leg. The dedicated emergency team’s swift action became a lifeline for the critical patient.
MP मंडला, अप्रैल, 2025. शनिवार रात लगभग 2:30 बजे एक अज्ञात मरीज को अत्यंत गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में एंबुलेंस द्वारा लाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मरीज के दोनों पैरों की हड्डियों में मल्टीपल फ्रैक्चर थे और उसका दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। मौके पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
घायल के शरीर पर कई अन्य स्थानों पर भी गंभीर घाव पाए गए, जिनमें 30 से अधिक टांके लगाने पड़े।
मरीज की जान बचाने के लिए अस्पताल के आपातकालीन विभाग की टीम ने दो घंटे से भी अधिक समय तक लगातार मेहनत कर क्षतिग्रस्त दाहिने पैर का एम्प्यूटेशन (कटाव) किया।
इस जटिल ऑपरेशन में नर्सिंग ऑफिसर दीपक चौहान, राकेश सिंह राजपूत, वार्ड बॉय गंगाराम भारतीया एवं आपातकालीन विभाग की टीम शामिल रही। उनकी त्वरित और साहसिक कार्रवाई से मरीज की जान बच सकी।