logo mp

विद्युत विभाग की लापरवाही, टूटा बड़ी लाइन का तार, राहगीरों में दहशत.

0

The recent power disruption in Ambah Morena village, caused by a broken wire, has exposed serious concerns about the electricity department’s maintenance practices and its ability to ensure reliable service.

Damaged power line in Ambah Morena village due to negligence.

Negligence by the electricity department leads to a snapped wire in Ambah Morena, causing widespread power disruptions

Negligence of the Electricity Department, High-Tension Wire Breaks, Panic Among Passersby.

Correspondent Malkhan Singh Parmar, Morena, MP Samwad.
अम्बाह // वैसे तो विद्युत विभाग विद्युत को लेकर बहुत ही सतर्क रहता है यदि कहीं पर विद्युत लाइन के तार टूट जाते है तो वहां तुरंत पहुंचकर विद्युत लाइन के तारों को सही करवाता है लेकिन देखा जाए तो यहां विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हद पार कर दी है और अंबाह ब्लॉक के बंधा गांव के बाहर से बड़ी लाइन निकली हुई थी उस बड़ी लाइन का तार टूट पड़ा था.

गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में बताया तो विद्युत विभाग कर्मचारियों द्वारा उल्टा गांव के लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया अभी तक बड़ी लाइन को कोई भी कर्मचारी देखने तक भी नहीं आया आज इस लाइन को टूटे हुए 4 दिन हो चुके हैं इससे गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई लोग उस लाइन से टकराकर गिर रहे हैं और रास्ते में जख्मी हो रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
रामू परमार का कहना है मैं गाड़ी से जा रहा था तार लहराते हुए गाड़ी में आ गया और मैं फिसल कर गिर गया मुझे चोट आई है

लव कुश शर्मा का कहना है मैंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया की तार कभी टूट सकते हैं कुछ जनहानि ना हो जाए, दूसरे दिन ही तार मेरी गाड़ी पर गिरा और मेरी गाड़ी में हजारों का नुकसान हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.