शिक्षा विभाग में ई-अटेंडेंस अनिवार्य, मॉनिटरिंग के लिए नया पोर्टल.
E-Attendance Mandatory in Education Department, New Portal Launched for Monitoring.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
The Education Department has made e-attendance mandatory for all teachers and school heads. A new monitoring portal has been launched to ensure compliance. District Education Officers are instructed to supervise and report adherence. Non-compliance by school heads affects teachers’ attendance, prompting strict administrative action across all schools.
भोपाल: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और संस्था प्रधानों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि संस्था प्रधान यदि ई-अटेंडेंस नहीं लगाते हैं, तो शिक्षक भी इसे नहीं भरेंगे। यह स्थिति विभाग के लिए अस्वीकार्य है।
ई-अटेंडेंस मॉनिटरिंग अनिवार्य
निर्देश में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि आदेश का पालन हो और इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी शिक्षकों और संस्था प्रधानों को ई-अटेंडेंस लगाने की सुविधा प्रदान की गई है।
संस्था प्रधानों की जिम्मेदारी पर जोर
मॉनिटरिंग रिपोर्ट में यह पाया गया कि कई विद्यालयों में संस्था प्रधान ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं, जिसके कारण शिक्षक भी अनुपस्थित हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि यह उचित नहीं है और सभी कार्यरत संस्था प्रधान एवं शैक्षणिक स्टॉफ की ई-अटेंडेंस प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराई जाए।
मॉनिटरिंग के लिए नया पोर्टल
संस्था प्रधानों की ई-अटेंडेंस मॉनिटरिंग के लिए पृथक पोर्टल की व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी स्कूलों में यह प्रणाली सही ढंग से लागू हो और नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।