नदी रो रही, माफिया हंस रहा! दूधी नदी में अवैध उत्खनन.
Illegal sand mining continues in Doodhi River; villagers protest demanding immediate action against sand mafia.
The River is Crying, the Mafia is Smiling! Illegal Sand Mining Continues in the Doodhi River.
Special Correspondent, Ranjeet Singh Tomar, Narsinghpur, MP Samwad News.
MP संवाद, नरसिंहपुर, सालीचौका/केसला। दूधी नदी इस समय पानी से ज्यादा अवैध रेत माफिया के कहर से बह रही है। नगर परिषद सालीचौका के वार्ड क्रमांक 15, ग्राम केसला में पोकलेन मशीनों, डंपर और ट्रॉलियों के जरिए दिन-रात नदी की रेत लूटी जा रही है और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर इसकी खुलकर शिकायत दर्ज कराई और साफ कहा—अब सहन नहीं किया जाएगा, या तो प्रशासन रोक लगाए वरना बड़ा आंदोलन निश्चित है।
आरटीआई ने खोली पोल—क्षेत्र में कोई स्वीकृत खदान नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की रेत खदान स्वीकृत नहीं है, इसके बावजूद उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। इस अनियंत्रित खनन से दूधी नदी का कटाव तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर जन-धन हानि की आशंका जताई जा रही है।
सड़कें भी बर्बाद—ग्रामीण बोले, “हम भुगत रहे, माफिया कमा रहा”
अवैध रेत ढोने वाले भारी वाहनों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी की सड़कों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि माफिया मोटी कमाई कर रहा है, जबकि नुकसान जनता और सरकारी संपत्ति को झेलना पड़ रहा है।
किसान सभा और ग्रामीणों का अंतिम अल्टीमेटम
किसान सभा के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो सड़क से लेकर प्रशासनिक तंत्र तक व्यापक जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। फिलहाल केसला के लोग सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं—आखिर अवैध खनन पर कार्रवाई कब?

MPSamwad #IllegalSandMining #DoodhiRiver #SalichoukaNews #KeslaNews #SandMafia #MadhyaPradeshNews #EnvironmentalDamage #PublicVoice #BreakingNews