मतदाता सूची पर कांग्रेस का फोकस, जिला अध्यक्षों को मिला खास मिशन.


Congress Focuses on Voter List, District Presidents Assigned a Special Mission.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Congress has assigned its newly elected district presidents the crucial mission of strengthening organization and reviewing voter lists. From training sessions to monthly demonstrations and AICC monitoring, the party aims to ensure transparency and grassroots unity. The campaign is expected to energize Congress ahead of upcoming elections in Madhya Pradesh.
MP संवाद, भोपाल, 25 अगस्त 2025। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी आलाकमान ने सभी जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची की जांच और पुनरीक्षण का लक्ष्य दिया है। इसके तहत प्रत्येक अध्यक्ष को अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट का सघन निरीक्षण करना होगा। इस अभियान को गति देने के लिए 31 अगस्त को रतलाम में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
दिल्ली में ‘संगठन सृजन अभियान’ और प्रशिक्षण
दिल्ली के इंदिरा भवन में रविवार को ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत विशेष प्रशिक्षण सत्र ‘पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश और असम के नए जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया गया। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे। खास बात यह रही कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बीच में छोड़कर इस बैठक में भाग लिया।
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की रणनीति
बैठक में जिला अध्यक्षों को कई सख्त निर्देश दिए गए। एक महीने में पंचायत कमेटी का गठन, हर महीने एक बड़ा प्रदर्शन व प्रेस कॉन्फ्रेंस और हर तीन महीने में उनके कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) सीधे उनकी निगरानी करेगी।
नेतृत्व ने हार के कारणों पर भी चर्चा कर ठोस रणनीति बनाई। मतदाता सूची में पारदर्शिता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया है। नए जिला अध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र की वोटर लिस्ट पूरी तरह सटीक हो। यह अभियान कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा देने और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।