438 शिक्षकों और 139 अधीक्षकों के तबादले रद्द, विधायक ने उठाए सवाल.


438 Teachers and 139 Wardens’ Transfers Cancelled, MLA Raises Questions.
Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.
In Dindori, the Tribal Department’s controversial transfer of 438 teachers and 139 hostel wardens has been cancelled. BJP MLA Omprakash Dhurve accused officials of corruption and irregularities, alleging money was taken in exchange for transfers. Teachers had protested repeatedly, forcing authorities to revoke the orders after strong political pressure.
MP संवाद, डिंडोरी जिले में जनजातीय विभाग द्वारा किए गए 438 शिक्षकों और 139 छात्रावास अधीक्षकों के तबादले अब निरस्त कर दिए गए हैं। यह निर्णय विभाग के उपसचिव ने आदेश जारी कर लिया।
विधायक धुर्वे का आरोप – तबादले में हुआ बड़ा घोटाला
शहपुरा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कलेक्टर नेहा मारव्या पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया को विभाग का निरस्तीकरण आदेश भी दिखाया और कहा कि तबादलों में भारी अनियमितता हुई है।
लाखों की वसूली का आरोप
विधायक ने आरोप लगाया कि तबादलों के एवज में लाखों रुपए की वसूली की गई। इस मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया और अंततः कोर्ट तक पहुंचना पड़ा।
शिक्षकों के संघर्ष के बाद कार्रवाई
लगातार विरोध और शिकायतों के बाद विधायक ने मामले को जनजातीय कार्य विभाग मंत्री तक पहुंचाया। परिणामस्वरूप विभाग के उच्च अधिकारियों ने डिंडोरी में हुए सभी तबादलों को निरस्त करने का आदेश जारी किया।