डिंडोरी पंचायत भ्रष्टाचार उजागर, एसडीएम ने की कड़ी अनुशंसा.


Dindori Panchayat Corruption Exposed, SDM Made Strict Recommendations.
Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.
A major corruption scandal surfaced in Dindori’s Garasarai Gram Panchayat. Investigation confirmed misuse of government funds and irregularities in schemes. Based on the report, SDM Ram Babu Dewangan recommended action under Section 40 against the Sarpanch and Section 92 against the Secretary, exposing deep-rooted corruption in rural governance.
MP संवाद, डिंडोरी, जिले में प्रशासन की सख्ती के बावजूद ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार (Corruption) का खेल जारी है। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत गाड़ासरई का है, जहां जांच में सरकारी राशि के दुरुपयोग (Misuse of Government Funds) समेत कई अनियमितताओं की पुष्टि हुई है।
शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
दरअसल, ग्राम पंचायत गाड़ासरई में व्याप्त गड़बड़ियों और योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत बजाग एसडीएम (SDM) से की गई थी। शिकायतकर्ता सनी साहू ने आरोप लगाया था कि पंचायत सरपंच और सचिव ने नियम-कानून को ताक पर रखकर फर्जी बिल लगाकर करोड़ों की सरकारी राशि का ग़लत इस्तेमाल किया।
सरपंच और सचिव पर कार्रवाई की अनुशंसा
जांच के बाद एसडीएम रामबाबू देवांगन ने आरोपों को सही पाया। रिपोर्ट में सरकारी राशि के दुरुपयोग और गंभीर गड़बड़ियों की पुष्टि हुई। इसके बाद बजाग एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिला पंचायत कार्यालय को भेजते हुए सरपंच के खिलाफ धारा 40 और सचिव के खिलाफ धारा 92 के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।