7 करोड़ की लागत, फिर भी अधूरा—डिंडौरी में उच्च शिक्षा पर सवाल.


Cost ₹7 Crore, Still Incomplete — Questions Raised on Higher Education in Dindori.
Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.
In Dindori, a ₹7 crore college building remains incomplete even two years after its inauguration by the then CM Shivraj Singh Chouhan. Students allege corruption, citing cracks in the structure, and demand immediate classes in the new building or threaten intensified protests against the administration.
MP संवाद, डिंडौरी। डिंडौरी जिले में अधिकारियों की जल्दबाज़ी और नेताओं की वाहवाही लूटने की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। समनापुर जनपद मुख्यालय में 7 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महाविद्यालय भवन का लोकार्पण दो साल पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान से करवा दिया गया था, जबकि निर्माण अधूरा था। आज भी यह भवन पूरा नहीं हो पाया है, जिससे छात्रों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा।
अधूरे भवन का जल्दबाज़ी में उद्घाटन
करीब दो साल पहले अधिकारियों और बीजेपी नेताओं ने अधूरे महाविद्यालय भवन का लोकार्पण सिर्फ वाहवाही बटोरने के लिए कराया। 6 करोड़ 17 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से बनने वाले इस भवन को निर्माण पूरा होने से पहले ही उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया।
ABVP का उग्र आंदोलन, चक्काजाम
भवन की देरी से नाराज छात्र संगठन ABVP ने 2 अगस्त को उग्र आंदोलन किया और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। छात्रों ने अधिकारियों और नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
भवन में दरारें, सुविधाओं का अभाव
छात्रों का कहना है कि इस्तेमाल से पहले ही भवन की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, जो भ्रष्टाचार का सबूत है। मजबूरन 600 से ज्यादा छात्रों को आज भी पुराने सरकारी भवन में पढ़ना पड़ रहा है, जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
सांसद चुप्पी साधे बैठे
मामले पर क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से जवाब मांगा गया, लेकिन वे गोलमोल जवाब देते नज़र आए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द नए भवन में कक्षाएं शुरू नहीं की गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।