गांव की सच्चाई फेसबुक पर बताई, पंच को मिली सजा.
The truth of the village was told on Facebook, Panch faced punishment.
Special Correspondent, Dhar, MP Samwad.
In Dhar’s Khandigara village, a Panch exposed ward problems on Facebook, leading to violence by the Sarpanch. The Panch was abused, slapped, and threatened with death for raising public issues online. Police registered a case, highlighting the clash between transparency, social media activism, and rural power politics in Madhya Pradesh.
MP संवाद, धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खंडीगारा में पंचायत की समस्याओं को सोशल मीडिया पर उजागर करना पंच को महंगा पड़ गया। फेसबुक पर वार्ड की समस्या पोस्ट करने पर गुस्साए सरपंच ने पंच से मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
फेसबुक पोस्ट से भड़के सरपंच
ग्राम पंचायत खंडीगारा के वार्ड नंबर 2 के पंच सहदेव ने बताया कि उन्होंने 29 अगस्त को वार्ड में कीचड़ की समस्या को लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। पोस्ट वायरल होते ही सरपंच दिनेश रघुवंशी आगबबूला हो गया।
रात करीब 9:30 बजे धर्मशाला के सामने सहदेव अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी सरपंच वहां पहुंचा और पोस्ट डालने का कारण पूछते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने थप्पड़ मारा और धमकी दी कि अगर आगे से गांव की समस्या फेसबुक पर डाली तो जान से मार दूंगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पंच सहदेव सीधे कानवन थाने पहुंचे और सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक अधिकारों पर सवाल खड़े हो गए हैं।