cropped-mp-samwad-1.png

सालों की जद्दोजहद खत्म, धार की अवैध कॉलोनियों को मिलेगी वैधता.

0
Dhar illegal colonies name transfer decision benefits residents with legitimacy and facilities – mpsamwad.com

Years of Struggle End, Dhar’s Illegal Colonies to Get Legitimacy.

Special Correspondent, Dhar, MP Samwad.

Dhar Municipal Council has approved the long-pending name transfer of illegal colonies under the new state rules. This historic decision will benefit residents, ensure revenue growth, and provide basic facilities. Citizens welcome the move, ending years of struggle for legitimacy and ownership rights.

MP संवाद, धार नगर पालिका परिषद की हाल ही में हुई पीआईसी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शासन के आदेशानुसार वर्ष 2016 से पहले बनी शहर की महत्वपूर्ण अवैध कॉलोनियों के नामांतरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया।

आठ कॉलोनियों से होगी शुरुआत, बढ़ेगा राजस्व

शहर की आठ अवैध कॉलोनियों के नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका को संपत्ति कर अदा करना होगा। शासन के नए नियमों से नगर पालिका को करोड़ों रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है। साथ ही जिनके नामांतरण वर्षों से अटके थे, अब उन्हें राहत मिलेगी।

कॉलोनीवासियों को राहत और सुविधाओं का विस्तार

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोढ़ाने ने बताया कि धीरे-धीरे शहर की अन्य कॉलोनियों को भी इस नियम के दायरे में लाया जाएगा। इससे नगर पालिका की आय बढ़ेगी और कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। वहीं, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुंवर विश्वनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों के मकान मालिकों को नामांतरण का अधिकार मिलेगा, लेकिन विकास कार्यों की अनुमति अभी नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.