बच्चों के भविष्य पर भारी बारिश, स्कूल की बदहाल हालत.
Heavy Rain Threatens Children’s Future, School in Poor Condition.
Special Correspondent, Dhar, MP Samwad.
In Dhar’s Dhamnod, the government English Medium School is flooded due to heavy rains, halting classes for over 15 days. Children are forced to study in hostel rooms while authorities remain inactive. Locals demand immediate drainage and permanent solutions to protect students’ education and future.
MP संवाद, धार जिले के धामनोद में स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, जिसे जिले का पहला और सबसे प्रमुख इंग्लिश मीडियम स्कूल माना जाता है, इन दिनों बदहाल स्थिति में है। लगातार हो रही बारिश ने पूरे स्कूल परिसर को तालाब में बदल दिया है। परिणामस्वरूप, पिछले 15 दिनों से स्कूल भवन पर ताला लगा हुआ है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
पिछले दो-तीन वर्षों से इस स्कूल की समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे।
कक्षाएं छात्रावास में:
स्कूल की हालत इतनी खराब है कि मजबूरी में कक्षाएं पास ही के खाली छात्रावास के तीन कमरों में लगाई जा रही हैं। इस स्कूल में पहली से आठवीं तक सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन जलभराव ने पढ़ाई के माहौल को पूरी तरह बिगाड़ दिया है।
कारण और स्थानीय समस्याएँ:
स्थानीय लोगों और शिक्षकों के अनुसार, स्कूल क्षेत्र के चारों ओर कई कॉलोनियां बस चुकी हैं। बारिश का पानी इन कॉलोनियों से महेश्वर रोड की नालियों में आता है और ढलान की वजह से सीधे स्कूल प्रांगण में भर जाता है।
पूर्व अनुभव और प्रशासन की लापरवाही:
यह कोई पहली बार की समस्या नहीं है। पिछले दो-तीन वर्षों से हर बरसात में यही हालात बनते हैं। स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने कई बार मौखिक और लिखित आवेदन देकर स्थायी जलनिकासी व्यवस्था की मांग की है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
नन्हें बच्चों को किताबों से पहले पानी से जंग लड़नी पड़ रही है। यह शासन-प्रशासन की गंभीर लापरवाही है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि स्कूल परिसर से पानी की तत्काल निकासी और स्थायी समाधान किया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।