logo mp

पेड़ बचाने का वचन, हरियाली बढ़ाने का प्रण – देवरा जामसा में वृक्षारोपण कार्यक्रम.

0
Leaders and villagers planting trees in Devra Jamsa under Bagiya Maa plantation program for greenery and environmental protection

Promise to Save Trees, Resolve to Grow Greenery – Plantation Drive Held in Devra Jamsa.

Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

In Devra Jamsa, a special tree plantation program was organized in memory of ‘Bagiya Maa’. Local representatives, including public leaders and panchayat members, not only planted saplings but also pledged to protect them. The initiative aims to promote greenery, environmental awareness, and sustainable rural development.

MP संवाद, दमोह जिले के हटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरा जामसा में “बागिया मा” के नाम पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने न केवल पौधे लगाए बल्कि इन्हें सुरक्षित रखने की सामूहिक जिम्मेदारी भी ली।


नेताओं ने लिया पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प

जनपद सीईओ, जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, अंकुश खटीक, बहादुर पटेल, लक्ष्मण तिवारी सहित जनपद सदस्य और सभी सरपंच उपस्थित रहे।
सभी प्रतिनिधियों ने वचन दिया कि लगाए गए वृक्ष केवल दिखावे के लिए नहीं होंगे बल्कि हरियाली की असली तस्वीर गढ़ेंगे।


हरियाली से ग्रामीण विकास की नई पहल

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना रहा। पंचायत स्तर पर इस तरह के वृक्षारोपण से ग्रामीण इलाकों में हरियाली अभियान को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.