

Deputy Collector’s vehicle overturned in Morena during an attempt to save an elderly person — mpsamwad.com
A life saved by the roadside, but officer injured: Major accident in Morena.
Malkhan Singh Parmar, Special Correspondent, Morena, MP Samwad.
In a courageous act, Bhind’s Deputy Collector Vikas Kaemore was injured when his vehicle overturned while trying to save an elderly man near Morena. The accident occurred on Bhind Road, causing injuries to the officer, his driver, and assistant. Locals rescued them and rushed them for medical treatment.
MP मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंड रोड पर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को बचाने के प्रयास में डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर का शासकीय वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 5 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में डिप्टी कलेक्टर के साथ वाहन चालक और सहायक भी घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह पचौरी पुरा पेट्रोल पंप के सामने की है। डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर वर्तमान में भिंड जिले की मिहोना तहसील में पदस्थ हैं और प्रोवेशनर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वे शासकीय कार्य से मुरैना संभागीय मुख्यालय आ रहे थे।
दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से वाहन में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुरैना रेफर किया गया।