निरीक्षण में मिली कमियां, नगर निगम के एक कर्मचारी की सेवा समाप्त, गोवंश की सुरक्षा को लेकर दूसरा हुआ निलंबित.
Deficiencies found during inspection; one municipal corporation employee terminated, another suspended over cow protection issues.
Deficiencies found during inspection; one municipal corporation employee terminated, another suspended over cow protection issues.
Deficiencies found during inspection; one municipal corporation employee terminated, another suspended over cow protection issues.
Special Correspondent, Katni, Madhya Pradesh Samwad.
कटनी। नगरपालिक निगम सीमांतर्गत निराश्रित गौवंशों की बढ़ती संख्या और उनसे उत्पन्न हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्यवाही हेतु विशेष दल का गठन किया गया था। गठित दल के द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर पाये जाने वाले निराश्रित गौवंशों को पकडकर निगम द्वारा संचालित / अस्थाई कांजी हाउस में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26 अगस्त को प्रभारी आयुक्त/उपायुक्त पी के अहिरवार ने कार्यपालन यंत्री एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से कांजी हाउस की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि झिंझरी स्थित कांजी हाउस के प्रभारी दीपक रैकवार अनुपस्थित रहे, व्यवस्थाएं दुरुस्त नही पाई गई तथा यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि दिनांक 25 अगस्त को कर्मचारी द्वारा कांजी हाउस में बंद निराश्रित गौवंशों को लापरवाहीपूर्वक छोड दिया गया था। उक्त लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को देखते हुए प्रभारी निगमायुक्त द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दीपक रैकवार, मूल पद भृत्य/ प्रभारी झिंझरी कांजी हाउस को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही अमीरगंज-पडरवारा कांजी हाउस में तैनात योगेन्द्र सिंह परिहार, आउटसोर्स श्रमिक भी आकस्मिक निरीक्षण के समय कांजी हाउस में ताला लगा पाये जाने के कारण पूछने पर जवाब समाधानकारक नहीं दे पाए निरीक्षण में जानकारी मिली कि दिनांक 25 अगस्त को कांजी हाउस में इनकी अनुपस्थिति होने से गठित दल द्वारा जानवरों को अंदर करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत नवीन ताला लगाया गया है. इसमें प्रथम दृष्टया योगेन्द्र सिंह परिहार, आउटसोर्स श्रमिक की कर्तव्य के प्रति गैर जिम्मेदारी और लापरवाही परिलक्षित होने से निगम की कार्य व्यवस्थायें प्रभावित हुई हैं जिससे की प्रभारी निगमायुक्त द्वारा योगेन्द्र सिंह परिहार, आउटसोर्स श्रमिक की तत्काल प्रभाव से सेवा कार्य मुक्त किया गया है जाकर संबंधित आउटसोर्स एजेंसी को पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए है।