logo mp

थाना प्रभारी पर आरोप, सिस्टम कटघरे में! ASI की आत्महत्या से हड़कंप.

0
दतिया एएसआई प्रमोद पावन ने आत्महत्या से पहले थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

Allegations Against SHO, System in the Dock! ASI’s Suicide Sparks Uproar.

Special Correspondent, Datia, MP Samwad.

ASI Pramod Pawan, posted at Godan Police Station in Datia, was found hanging at his official residence. He recorded a video before his death accusing his SHO and colleagues of harassment, illegal activities, and mental torture. The suicide has sparked outrage and an urgent cyber and forensic investigation.

MP संवाद, दतिया जिले के गोदन थाना में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई लाश उनके शासकीय आवास से बरामद हुई है।
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन जो तथ्य सामने आए हैं, वह पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।


आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, किया बड़ा खुलासा

मृतक एएसआई प्रमोद पावन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें उन्होंने गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और नज़रबंद रखने का गंभीर आरोप लगाया है।

वीडियो में एएसआई ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी जुए और अवैध रेत खनन में संलिप्त हैं और लगातार उनसे अनुचित दबाव बनाया जा रहा था।


अन्य पुलिसकर्मियों पर भी लगाए आरोप

वीडियो में थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन, आरक्षक चालक रुपनारायण यादव, और आरक्षक अरविंद यादव को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है।


फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही भांडेर एसडीओपी पूनम चन्द्र यादव मौके पर पहुंचीं और एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया गया।
एएसआई की आत्महत्या का कारण पुलिस महकमे में लंबे समय से चल रही अंदरूनी प्रताड़ना मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.