खाद की आड़ में कालाबाजारी! दमोह में 3 विभागों का संयुक्त छापा.
Black Marketing Under the Guise of Fertilizer! Joint Raid by 3 Departments in Damoh.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
In Damoh’s Tauri village, an illegal fertilizer racket was busted by a joint team of administration, agriculture, and revenue departments. Acting on a secret complaint, 150 sacks of fertilizers were seized from an unauthorized stockist selling them from a bank room. The warehouse was sealed under Essential Commodities Act.
MP संवाद, दमोह: दमोह जिले के ग्राम टौरी में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से उर्वरक बेच रहे एक व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर गठित संयुक्त दल ने 150 बोरियाँ उर्वरक जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया।
यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई।
आरोपी देवेंद्र उर्फ बबलू असाटी, “भारतीय स्टेट बैंक सेवा केंद्र” के कमरे से अवैध खाद का विक्रय कर रहा था।
संयुक्त दल ने असाटी के घर और टावर के पास स्थित गोदाम से 125 बोरी यूरिया, 15 बोरी डीएपी, और 10 बोरी 20-20-0-13 उर्वरक जब्त किए।
यह संपूर्ण कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत की गई है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
- तहसीलदार दमोह: रॉबिन जैन
- सहायक संचालक कृषि: एस.एल. कुर्मी
- सहायक संचालक कृषि: जे.एल. प्रजापति
- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी: आर.के. जैन