दमोह के जलजमाव से त्राहिमाम, कलेक्टर ने किया रेस्क्यू अभियान.
Chaos due to flooding in Damoh, Collector conducts rescue operation.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
Severe flooding in Damoh after heavy rains causes chaos and property damage. The Collector personally led a rescue operation, evacuating stranded residents by boat. Despite prior surveys and partial aid, the problem persists, raising urgent questions about long-term flood management and relief efforts in the city.
MP संवाद, दमोह शहर का एक हिस्सा हर बार तेज बारिश के बाद जलमग्न हो जाता है, जिससे लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है। मकान गिरने और घरों में पानी भर जाने की समस्या से यहां के लोग बार-बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता जारी रही।
रक्षाबंधन के मौके पर अचानक आई बाढ़ ने फिर से इलाके को बेहाल कर दिया। सूचना पाकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर खुद चार फीट पानी में उतरकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया और फंसे हुए लोगों को नाव से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पहले भी सर्वे और आंशिक मदद हुई थी, लेकिन स्थायी समाधान के अभाव में बाढ़ की समस्या बरकरार है। अब सवाल यह है कि प्रशासन कब तक इस आपदा को नजरअंदाज करता रहेगा, जबकि जनता की त्राहिमाम दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।