दमोह अस्पताल कांड के बाद BJP नेता ने सांसद-विधायक पर खोला पिटारा.


After Damoh Hospital Scandal, BJP Leader Blasts MP & MLA in Explosive Remarks.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
BJP’s Damoh ex-chief Pritam Lodhi erupts at party MP/MLA for ignoring Lodhi community after hospital assault scandal. Demands leaders who stand with people, not just use them as vote banks. Political storm erupts in Madhya Pradesh ahead of elections.
MP संवाद, दमोह: प्रीतम लोधी ने पार्टी के सांसद (राहुल लोधी) और विधायक (धर्मेंद्र लोधी) के खिलाफ आग उगल दी। उन्होंने जनता से “सोच-समझकर नेता चुनने” की अपील करते हुए कहा, “लोधी समाज को सिर्फ वोट बैंक न समझें!”
क्यों भड़के प्रीतम लोधी?
कुछ दिन पहले, रनेह क्षेत्र के अस्पताल में एक नर्स ने लोधी समाज के युवक की चप्पलों से पिटाई की थी। वीडियो वायरल होने पर हजारों लोधी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन सांसद-विधायक अनुपस्थित रहे। इसी को लेकर प्रीतम का आक्रोश फूटा।
“समाज के साथ खड़े हों नेता!”
पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा, “अब ऐसे प्रतिनिधि चुनें जो हर संकट में समाज के साथ खड़े हों। लोधी समाज की भावनाओं को नजरअंदाज करने वालों को सबक सिखाना होगा!”