cropped-mp-samwad-1.png

MP में फिर बढ़ा कोरोना इंदौर में 12 एक्टिव केस, होम आइसोलेशन में इलाज.

0
Indore COVID Update mpsamwad

Corona rises again in MP: 12 active cases in Indore, patients under home isolation treatment.

Narayan Singh, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

COVID-19 cases are rising again in Madhya Pradesh, with Indore reporting 12 active cases. Patients are under home isolation and receiving treatment. Authorities urge caution and continuous monitoring to control the spread.

MP संवाद, भोपाल, MP में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

दिल्ली से लौटा युवक संक्रमित, बहन पहले से पॉजिटिव

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में दो पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं।

एक मामला देवास के 21 वर्षीय युवक का है, जो 27 मई को दिल्ली से लौटा था। मिश्रा ने बताया, “इस युवक की बहन पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। दोनों ने दिल्ली की यात्रा साथ की थी।”

दूसरा संक्रमित इंदौर निवासी, यात्रा इतिहास नहीं

दूसरे मामले में इंदौर का एक 35 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया है। हालांकि, उसका कहना है कि उसने हाल के दिनों में शहर से बाहर यात्रा नहीं की है।

कितने एक्टिव मरीज हैं इंदौर में?

डॉ. मिश्रा ने बताया कि “फिलहाल जिले में कोविड-19 के 12 एक्टिव केस हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।” जनवरी 2025 से अब तक जिले में कुल 25 कोविड-19 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मृतक को किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.