सुरेंद्र पटवा कोर्ट के शिकंजे में: राजनीति और व्यापार पर सवाल.
Surendra Patwa in Court’s Grip: Questions Raised on Politics and Business.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
COURT ISSUES ARREST WARRANT AGAINST BJP MLA SURENDRA PATWA IN CHECK BOUNCE CASE. FORMER CM SUNDARLAL PATWA’S NEPHEW FACES LEGAL SCRUTINY OVER FINANCIAL IRREGULARITIES, INCLUDING 29 CRORE FRAUD CASE, PUTTING HIS POLITICS AND BUSINESS UNDER INTENSE PUBLIC AND AGENCY WATCH.
MP संवाद, रायसेन जिले की भोजपुर सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें चेक बाउंस मामले में एजेंसियों के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं।
कारोबार में घाटा, राजनीति में संकट
सुरेंद्र पटवा और उनके परिवार का इंदौर में वर्षों से कारोबार है। कारोबार में घाटा होने के कारण उनके कई चेक बाउंस हो गए। इसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज हुए।
सीबीआई ने भी दर्ज की बड़ी शिकायत
यह पहला मामला नहीं है। कुछ समय पहले ही सीबीआई ने सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ 29 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस जांच में भोपाल और इंदौर स्थित उनके संस्थानों पर तलाशी लेकर दस्तावेज जब्त किए गए थे।
कोर्ट ने एजेंसियों को दिया निर्देश
कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों—जैसे कि CBI और ABC—को 16 सितंबर तक सुरेंद्र पटवा को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। गिरफ्तारी वारंट उनके भोपाल स्थित पते पर जारी किया गया है।