कैंडल मार्च से रैली तक—कांग्रेस का प्रदेशभर में हल्ला बोल.


From Candle March to Rallies — Congress Launches Statewide Offensive.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In a high-level PAC meeting in Bhopal, Congress announced a massive statewide movement against ‘vote theft’. Plans include a candle march on August 14, rallies from August 22 to September 7, and a signature campaign from September 15 to October 15, aiming to unite people for justice and democracy.
MP संवाद, भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में आज प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि इसमें प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, जनता से जुड़े मुद्दे, वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित PAC के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
उमंग सिंघार ने कहा कि यह बैठक संगठनात्मक एकजुटता और जनसेवा के संकल्प को मजबूत करने का अवसर बनी। इसमें जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने, वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करने और प्रदेश के हक, न्याय एवं विकास के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ हर संघर्ष में डटी रहेगी।
बैठक में कई आंदोलन और कार्यक्रम तय किए गए:
- वोट चोरी, गद्दी छोड़ो अभियान चलाया जाएगा।
- 14 अगस्त को रात 8 बजे कैंडल मार्च।
- 22 अगस्त से 7 सितंबर तक पूरे प्रदेश में रैलियां, बड़े शहरों और राजधानी में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में।
- 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान, घर-घर पहुंचकर जनता को जोड़ने का प्रयास।
- बुद्धिजीवी वर्ग, सामुदायिक नेता और स्थानीय प्रभावशाली लोगों को हस्ताक्षर अभियान में जोड़ने के निर्देश।
- जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर PAC में सिंगल लाइन प्रस्ताव पास, राहुल गांधी का फैसला अंतिम होगा।
जल्द ही जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी।
बैठक में हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, डॉ. गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, फूलसिंह बरैया, संजय दत्त, रणविजय लोचव, संजय कामले, नीटू सिकरवार, प्रवीण पाठक, भूपेंद्र मरावी, मितेंद्र सिंह, आशुतोष चौकसे, विभा पटेल, योगेश यादव सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।