cropped-mp-samwad-1.png

जीतू पटवारी पर हमले के विरोध में कटनी में गरजी कांग्रेस, सौंपा ज्ञापन.

0
Congress protest in Katni against attack on Jitu Patwari, leaders submit memorandum demanding arrest, accuse BJP of protecting drug mafia

Congress Rages in Katni Against Attack on Jitu Patwari, Submits Memorandum.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Congress leaders in Katni protested strongly against the attack on state president Jitu Patwari in Ratlam. Led by Amit Shukla, they submitted a memorandum to police officials, demanding immediate arrest of the accused. Congress alleged BJP’s political protection to drug mafia as the main reason behind repeated attacks on Patwari.

MP संवाद, कटनी। जिला शहर कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम में हुए हमले का विरोध दर्ज कराते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।


“नशा कारोबारियों को राजनीतिक संरक्षण” – कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि 31 अगस्त को रतलाम में अज्ञात बदमाशों ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला किया। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी लगातार प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए आंदोलनरत हैं। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं और नशे के कारोबारियों की नजदीकियों के फोटो खुलेआम सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को सत्तारूढ़ दल से राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।


ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, राजा जगवानी, मौसूफ अहमद बिट्टू, ईश्वर वहरानी, विवेक गोल्डन पांडे, आनंद पटेल, कमल कांग्रेसजन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.