logo mp

खाद संकट पर गरजी कांग्रेस, नेताओं का बीजेपी पर सीधा वार.

0
Congress leaders protest in Chhindwara against fertilizer shortage, symbolic memorandum on dog, farmers’ crisis in Madhya Pradesh.

Congress Roars Over Fertilizer Crisis, Leaders Launch Direct Attack on BJP.

Special Correspondent, Chindwara, MP Samwad.

Congress leaders staged a massive protest in Chhindwara over fertilizer shortage and farmers’ woes. The protest turned symbolic when leaders tied a memorandum around a dog’s neck after the Collector was unavailable. Opposition slammed BJP’s “anti-farmer policies,” vowing to intensify agitation across Madhya Pradesh.

MP संवाद, छिंदवाड़ा में 20 अगस्त को कांग्रेस ने खाद की कमी और किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की हुई।

कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नेता किसानों की समस्याओं पर ज्ञापन कलेक्टर को सौंपना चाहते थे, लेकिन कलेक्टर की गैरमौजूदगी में उन्होंने कुत्ते के गले में ज्ञापन बांधकर उसे प्रतीकात्मक रूप से सौंप दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर ने ज्ञापन बंधे कुत्ते को मंच पर उठाया।

कांग्रेस नेताओं के तीखे तेवर

  • उमंग सिंगर ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि किसानों की ललकार है—”अब हम चुप नहीं बैठेंगे!”
  • जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार खाद संकट से इनकार कर रही है जबकि किसान लाइन में खड़े हैं और पुलिस की मार झेल रहे हैं। उन्होंने नारा दिया – “खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो।”
  • नकुलनाथ ने चेतावनी दी कि यदि किसानों पर FIR दर्ज की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने को तैयार हैं।
  • लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा का चुनाव 2013 की तरह लूटा गया था।

भीड़ और संदेश: ‘अब अन्याय का अंत तय है’

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता की चेतावनी है। किसानों के हक पर चोट अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रदेश में बदलाव की आंधी शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.