logo mp

बीमा राशि रोकने की कीमत – कलेक्टर पर गिरफ्तारी वारंट.

0
Arrest warrant issued against Sagar Collector for not releasing farmers’ crop insurance payment.

The Price of Withholding Insurance Payment – Arrest Warrant Issued Against Collector.

Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.

A court has issued an arrest warrant against the Sagar Collector for failing to comply with the District Consumer Forum’s order regarding crop insurance compensation. Despite repeated notices since 2017, full payment was not made to farmers. The administration deposited part of the amount, but ₹70,000 remains pending.

MP संवाद, सागर। जिला उपभोक्ता फोरम के आदेश की लगातार अवहेलना करने पर अदालत ने जिला कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यह मामला वर्ष 2017 से लंबित था, जिसमें किसानों को बीमा राशि भुगतान का आदेश दिया गया था। बार-बार नोटिस के बावजूद पालन न होने पर कोर्ट को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।


क्या है पूरा मामला?

राहतगढ़ तहसील के ग्राम पीपरा के किसानों नरेंद्र सिंह, रविंद्र और संग्राम सिंह ने वर्ष 2009 में फसल बीमा से जुड़ी शिकायत जिला उपभोक्ता आयोग में की थी। मामला राज्य आयोग तक गया और वर्ष 2014 में आदेश हुआ कि किसानों को बीमा राशि का भुगतान किया जाए।


आदेश टालते रहे अफसर

साल 2017 से वसूली की कार्रवाई लंबित है। कई बार कलेक्टर को नोटिस भेजे गए, अधिकारी पेश भी हुए, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। आखिरकार अदालत को गिरफ्तारी वारंट जारी करना पड़ा। दबाव बढ़ने पर प्रशासन ने हाल ही में 4 लाख रुपये की राशि जमा की, लेकिन अब भी 70 हजार रुपये बकाया हैं।


हर पेशी पर टालमटोल, अब गिरफ्तारी वारंट

परिवादी पक्ष के वकील और जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अदालत के आदेश के बावजूद अधिकारी हर पेशी पर अगली तारीख का बहाना बना रहे हैं। समय पर राशि जमा न करने की वजह से अदालत ने एक बार फिर सागर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.