पोल खोल: स्कूल बना, पर रास्ता आज भी दलदल में!


Expose: The School Was Built, But the Road Still Lies in the Mud!
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
Despite a newly built school in Chitoura village, students and staff struggle daily due to a muddy, dangerous access path. During rains, the road turns into a swamp, disrupting education and endangering lives. Government promises exist, but real action remains missing. Will authorities fix the only road to education?
MP संवाद, सागर: जिले की ग्राम पंचायत चितौरा में स्थित सरकारी स्कूल तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता आज भी कीचड़ और दलदल से भरा हुआ है। सरकार ने स्कूल की इमारत तो बना दी है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए जरूरी पक्की सड़क अब तक नहीं बन पाई।
📚 पढ़ाई में अड़चन बना कीचड़ भरा रास्ता
स्कूल के छात्र-छात्राओं को रोजाना इसी गंदगी और फिसलन भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। बच्चों की यूनिफॉर्म और जूते पूरी तरह गंदे हो जाते हैं, और कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं। इससे शारीरिक चोट का खतरा बना रहता है और पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न होता है।
यह परेशानी सिर्फ छात्रों तक सीमित नहीं है, स्कूल के शिक्षक और स्टाफ भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। कई बार शिक्षक भी फिसल चुके हैं। स्कूल प्रबंधन ने कई बार पंचायत और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला—समाधान आज तक नहीं।
🏛️ सरपंच ने कही यह बात
स्कूल तक जाने वाली सड़क की बदहाली पर पूछे जाने पर ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि पूरे गांव की सड़क के लिए फंड आता है, लेकिन स्कूल तक जाने वाली सड़क पंचायत की सीमा से बाहर आती है, इसलिए वहां निर्माण कार्य नहीं हो पाता। फंड की कमी भी बड़ी बाधा है।