

X-ray machine at Chhatarpur District Hospital out of service, leaving patients to seek expensive alternatives
Chhatarpur: X-Ray Machine at District Hospital Out of Order for 15 Days, Patients Forced to Opt for Costly Private Services.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
छतरपुर। जिला अस्पताल में बीते 15 दिनों से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को निजी केंद्रों पर महंगे दामों में एक्स-रे कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक मामला 22 वर्षीय जागेश्वर का है, जो भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था।
भालू के हमले से जागेश्वर घायल
शनिवार शाम को भैंस चराते समय जागेश्वर पर भालू ने हमला कर दिया। भैंसों ने भालू को सींगों से मारकर भगाया, जिससे उसकी जान बच गई। जागेश्वर को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक्स-रे कराने की सलाह दी, लेकिन मशीन खराब होने के कारण उसके परिजन दो दिनों से परेशान हैं।
मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी
अब्दुल मंजीत की पत्नी को घुटनों के दर्द के लिए 300 रुपये खर्च कर निजी केंद्र से एक्स-रे कराना पड़ा। वहीं, एक अन्य मरीज, जो स्टूल से गिर गई थीं, को भी 200 रुपये में निजी सेंटर का सहारा लेना पड़ा। जगदीश अहिरवार के छोटे भाई को भी इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है।
जल्द ठीक होगी मशीन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार ने बताया कि एक्स-रे मशीन के पार्ट्स आ गए हैं और मरम्मत का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
विशेष सूत्रों से पता चला है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ खबर के प्रकाशन पर रोक लगाने और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें भी सामने आई हैं।