cropped-mp-samwad-1.png

छतरपुर TI सुसाइड केस: ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा, FIR दर्ज!

0

The suicide of Chhatarpur TI Arvind Kujur has led to a major revelation of blackmailing. Police file FIR and interrogate the accused.

Investigation scene of Chhatarpur TI Arvind Kujur's suicide case, police gathering evidence.

Police investigate Chhatarpur TI Arvind Kujur’s suicide case, revealing a shocking blackmailing plot. FIR filed, accused under custody.

Chhatarpur TI Suicide Case: Major Blackmailing Revelation, FIR Filed!

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Chhatarpur TI Arvind Kujur died by suicide on March 6. Investigation revealed he was blackmailed by Aashi Raja and her boyfriend Sonu Thakur, demanding expensive gifts. When he refused, they threatened to expose him. FIR filed, accused arrested, and police interrogation underway. The case has shaken the police department.

छतरपुर जिले में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने 6 मार्च को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना के 5 दिन बाद FIR दर्ज की गई, जिसमें ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा हुआ है।

ब्लैकमेलिंग का शिकार थे TI अरविंद कुजूर

पुलिस जांच में सामने आया है कि एक युवती आशी राजा और उसके बॉयफ्रेंड सोनू ठाकुर टीआई अरविंद कुजूर को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोप है कि युवती ने डायमंड नेकलेस, जमीन और महंगे गिफ्ट की मांग की थी। जब अरविंद ने इन मांगों को पूरा करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन्हें बेनकाब करने की धमकी दी। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने खुद को गोली मार ली

FIR दर्ज, आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया

इस मामले में 13 मार्च को ओरछा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन की रिमांड मंजूर हुई। अब पुलिस आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है।

TI अरविंद कुजूर का परिवार सदमे में

टीआई अरविंद कुजूर की पत्नी सागर में कॉलेज प्रोफेसर हैं और उनकी दो बेटियां भी सागर में ही पढ़ाई कर रही हैं। इस घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है

क्या था पूरा मामला?

घटना छतरपुर के पेप्टेक टाउन कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास पर हुई थी। शुरुआती जांच के अनुसार, अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। वे पिछले 1 साल 6 महीने से कोतवाली थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे और इससे पहले अजयगढ़ (पन्ना) और छतरपुर के कई थानों में सेवाएं दे चुके थे

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों पर आगे क्या कार्रवाई होगी, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.